कुंदन कुमार/पटना: बिहार के नेता इन दिनों अपराधियों के निशाने पर हैं. बीते दिन नीतीश सरकार के मंत्री संतोष सिंह से 30 लाख रुपये की मांग करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी गई है. कॉल करने वालों ने संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की है. जिसके बाद सांसद ने पूरे मामले की शिकायत सचिवालय थाने दर्ज कराई है. कॉलर ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने कहा है.

विदेशी नंबर से कॉल कर दी धमकी

इस मामले को लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि संजय यादव जी को अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी दी और अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बाबत प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. हम बिहार सरकार से, केंद्र के गृह मंत्रालय से और हरियाणा सरकार से मांग किया है कि इस अंतर्राष्ट्रीय डॉन पर कार्रवाई की जाए. साथ ही राज्यसभा सांसद और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद की ओर से 24 जनवरी को फुलपरास में मनाई जाएगी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती