कोरबा. इन दिनों हाथियों के आतंक से लोग परेशान है. हाथी लगातार अलग-अलग इलाकों में उत्पात मचा रहे है. घरों में तोड़फोड़ कर रहे है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक जिले में तोड़फोड़ करने के दौरान एक हाथी करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं उसके साथ मादा हाथी भी है जो कि उसके मरने के बाद उसी के आप-पास डटी हुई है. बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम बेला की घटना बताई जा रही है.
गांव वालों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर वन अमला पहुंच गया है. हाथी के शव को उठाने की कोशिश की जा रही है. भारी होने की वजह से उसे मशीन के जरिए ही उठाया जा सकेगा. घटना स्थल पर लोगों को जमावड़ा लग गया है. वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि हाथियों द्वारा आए दिन घरों में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया जा रहा है. हाथियों ने कई लोगों को कुचलकर मौत के घाट भी उतार दिया है. इसके बावजूद वन विभाग हाथियों को गांव में घुसने से रोक नहीं पा रही है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wJY49i9ySVI[/embedyt]