रायपुर। आज रात तक कोरोना अपना एक लाखवां शिकार कर लेगा. अभी दुनिया भर में करीब 97000 लोग कोरोना से मर चुके हैं. जबकि इसने अब तक करीब 16 लाख 15 हजार लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
जनवरी से पूरी दुनिया मे फैलने के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 दिन बाद 9 मार्च को 10 हज़ार हुआ. जबकि पिछले करीब 21 दिन में 90,000 और लोग कोरोना से मर चुके हैं. आने वाले दिनों में इसकी रफ्तार और बढ़ेगी. क्योंकि रोजाना कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 से 8 हज़ार के बीच पहुंच चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में रोजाना कोरोना से मरने वालों की संख्या 10000 से ज्यादा हो जाएगी.
राहत की बात है कि करीब 365000 लोग अब तक कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.. पूरे दुनिया में 5 ऐसे देश हैं जहां कोरोना ने एक लाख से ज्यादा आबादी को संक्रमित कर रखा है.
कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अब अमेरिका पर बरस रहा है. यहां करीब 4.68 लाख लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए हैं.. जबकि करीब 17000 लोग काल के गाल में समा चुके हैं.
इटली और स्पेन में इस सदी की एक भयानक त्रासदी के रूप में कोरोना आई है. इटली में 18279 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15,843 है. दोनों देशों में करीब डेढ़-डेढ़ लाख की आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है.