विजयनगरम। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कंटाकपल्ली और अलामंदा के बीच रविवार की रात हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. जिला कलेक्टर नागलक्ष्मी ने इसकी पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि 10 मृतकों की पहचान कर ली गई है. वहीं अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में घायल 32 लोगों को विजयनगरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती को बताया गया है.

रेल मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ की गई. ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल मिस कर दिया था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि ‘ड्राइवर ने लाल सिग्नल पार कर लिया, यह पीछे से हुई टक्कर थी. सामने वाली लोकल ट्रेन बहुत धीमी गति से थी, लगभग रेंग रही थी.’

जिला कलेक्टर नागलक्ष्मी के मुताबिक, जिन 10 मृतकों की पहचान की गई है उनमें कंचुबाराकी रवि, गिदीजाला लक्ष्मी, के अप्पाला नायडू, चल्ला सतीश, एसएमएस राव, पिल्ली नागराजू, एम श्रीनिवास, तेनाकला सुगुनम्मा, रेड्डी सीथम नायडू और सिम्हाचलम शामिल है। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद 08532 विशाखापत्तनम-पलासा ट्रेन की 11 बोगियों को अलामंदा स्टेशन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन की नौ बोगियों को कंटाकापल्ली स्टेशन ले जाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मी बचाव और राहत अभियान में पूरी ताकत से जुटे हुए है, हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं पटरियों पर भी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Read more-आंध्र प्रदेश में हुई दुर्घटना के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ के रूट किए गए डायवर्ट

हादसे में अब तक 14 लोगो की मौत

गौरतलब है कि बीते रविवार शाम पूर्वी तटीय रेलवे जोन में हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन में ईसीओआर के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तवलसा रेलवे सेक्शन में अलमांडा-कंथकपल्ली के बीच करीब 7 बजे विशाखापत्तनम-रायगड़ा (08504) पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रेनों के कुछ डिब्बे साइड ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों पर गिर गये। इस दुर्घटना में अब तक 14 लोगो के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है वहीं करीब 35 कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 32 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है.

मुख्यमंत्री करेंगे दुर्घटनास्थल का दौरा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलेंगे। वहीं बीती रात घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. वहीं पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान कर दी है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.

Read more-Train Accident: ट्रेन हादसे में पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार का मिलेगा मुआवजा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus