Barabanki News. बाराबंकी में रविवार देर रात 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. सोमवार रात 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ. सभी 17 लोगों का रेस्क्यू किया कर लिया गया है. आठ गंभीर घायलों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है.

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ, पुलिस और फायर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया. स्थानीय पुलिस-प्रशासन के भी आलाधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहे. ये पूरा मामला बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ले का है. 3 मंजिला इमारत गिरने में मृतकों की संख्या अब चार हो गई. रात 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ. आफताब आलम उर्फ गुड्डू का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेज दिए हैं.

इसे भी पढ़ें – ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, तीन लोगों की मौत, 8 गंभीर, मलबे में अभी फंसे हैं 3 व्यक्ति

बता दें कि रविवार को मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया. जिसमें से एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति हकीमुद्दीन की मौत हो गई जबकि आठ गंभीर घायल जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए जा चुके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक