Road Accident. चित्रकूट जिले के रैपुरा क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस और बोलेरो के बीच भिड़ंत में घायल एक और यात्री की बुधवार को मौत हो गई, इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है. मृतकों में सात यात्री एक ही परिवार के हैं.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर मानिकपुर तहसील के ग्राम पंचायत बगरेही के पास कल चित्रकूट से प्रयागराज जा रही जनरथ बस और बोलेरो के बीच आमने सामने की भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात दो और घायलों की मौत हो गई थी जबकि आज भोर एक अन्य यात्री ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में 7 एक ही परिवार के हैं.

इसे भी पढ़ें – Sitapur News : सांड ने बाइक पर मारी टक्कर, हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर

बता दें कि हादसे में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी प्रताप पटेल (35), पुत्री आंकक्षा (13), पुत्र सनत (10), पत्नी अशोका (30) और बांदा जिला निवासी जगजीत कुशवाहा (52) ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि प्रताप के पिता आनंदी प्रसाद पटेल (55) के अलावा रामबाई (36), भूरा उर्फ राजू पटेल (36) की उपचार के दौरान मौत हो गई. घायल सुनयना पटेल (32), दीपक पटेल (06) और अरविंद कुशवाहा (30) की हालत गंभीर बनी हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक