नई दिल्ली। भारत में 1 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते ही जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना का संक्रमण घटने के साथ ही मौत में भी कमी आने लगी है। देश में पिछले 24 घंटे में 22,273 नए मामले सामने आए। वहीं 22,274 मरीज ठीक भी हुए। जबकि 251 की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से मौत का यह आंकड़ा पिछले छह महीने में सबसे कम है।
इसके साथ ही देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1,01,69,118 हो गया है। जिसमें 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,47,343 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वर्तमान में देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,81,667 जिनका अभी इलाज जारी है।