Nepal bus accident. नेपाल बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. बाकी बचे लोगों की रिकवरी जारी है. गोरखपुर आपदा कार्यालय को मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त के साथ उन्हें लाने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों का इलाज त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल नेपाल में चल रहा है. बस में कुल 43 यात्री सवार थे.

इस दर्दनाक हादसे के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल महाराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया. जहां भारतीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जायजा ले सके. साथ ही जो भी भारतीय पर्यटक हैं उनका समुचित इलाज करवा सकें.

बता दें कि जिला पुलिस कार्यालय तनहू के डीएसपी दीपकुमार राया ने घटना की पुष्टि की थी. जिसके मुताबिक UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई थी. अधिकारी के मुताबिक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. बताया जा रहा है कि ज्यादातर यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.