रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर आज बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. इस हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.  

बताया जा रहा है कि 26 यात्रियों को लेकर टेंपो ट्रेवलर रात को दिल्ली से चला था. रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास यह टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे का कारण अभी ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. संभवतः वाहन तेज गति से भी था, जो पैराफिट तोड़कर 250 मीटर नीचे जा गिरा. हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. ऋषिकेश एम्स में 2 और रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान

इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मृतकों के परिजनों को मदद का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद की जाएगी. मृतक के परिजनों के 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी.

UP के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने एक्स पर लिखा, ”उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक