संजीव कुमार तरुन, समस्तीपुर. Samastipur Boiler Blast: समस्तीपुर में कल बुधवार वैनी थाना क्षेत्र में स्थित एक एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया था. जहां आज गुरुवार को भी इलाज के दौरान 2 अन्य मजदूरों की मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे में अब मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. वहीं, एक मजदूर पवन अभी भी घायल है, जिसका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री

पुलिस की जांच में पता चला की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, इसलिए इसकी नियमित जांच भी नहीं हो रही थी. वहीं, घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप सिंह और मैनेजर सहित अन्य कर्मी फरार हैं. पूसा प्रखंड की सीओ पल्लवी के बयान पर मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, करीब 84 साल पुरानी फैक्ट्री के 74 साल में 10 मालिक बदल चुके हैं. दो साल पहले ही पुराने मालिक ने दिलीप सिंह को फैक्ट्री बेची थी.

फैक्ट्री संचालक से मुआवजे की मांग

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. वहीं, मौके पर सदर एसडीओ और एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. जिन्होंने राहत और बचाव कार्य के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग फैक्ट्री संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वही उनके सेफ्टी पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या, पहले घोटा गला, फिर मारपीट करने के बाद काटा प्राइवेट पार्ट, छानबीन में जुटी पुलिस