नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से मौते के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है. आबकारी विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि मिथाइल अल्कोहल की सप्लाई करने वाली फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जहरीली शराब ने 80 लोगों की ली जान
दरअसल, अलीगढ़ शराब कांड़ के चौथे दिन भी जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. तीसरे दिन 15 मौतों के बाद आज यानी सोमवार को अबतक 9 और लोगों की मौत हो चुकी है. महुआखेड़ा धनीपुर में दो लोगों की, क्वार्सी क्षेत्र के चंदनिया में चार लोगों की और तीन अन्य की जहरीली शराब पीने से मौत हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 80 पहुंच गई है.
कारोबारी गिरफ्तार
अलीगढ़ शराब कांड में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान पता चला कि जहरीली शराब की फैक्टरी में मिथाइल अल्कोहल की सप्लाई तालानगरी की शयाई और सैनेटाइजर फैक्टरी से हुई थी. यह फैक्टरी शहर के नामचीन कारोबारी विजेंद्र कपूर की है. कारोबारी कपूर और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि 28 मई को करसुआ ठेके से लिए गए शराब के क्वार्टर की मेरठ में जांच हुई थी. इसमें शराब में मिथाइल अल्कोहल मिले होने की पुष्टि हुई थी. आबकारी अधिकारियों ने की इसकी पुष्टि की थी. इसी रसायन से जिले में मौत हो रही है. जबकि अलीगढ़ सीएमओ ने सिर्फ 28 मौतों की पुष्टि की है.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक