नई दिल्ली। निर्भया मामले में अदालत ने आज डेथ वारंट जारी कर दिया है. इस मामले के दोषी सभी चार आरोपियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने डेट वारंट जारी किया है. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की.

इस दौरान मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं. डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां ने खुशी जताई हैं.   उन्होंने सजा सुनाने वाले जज और भारत की न्यायपालिका को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी होने से अपराधी डरेंगे.

निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हम पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेंगे. निर्भया के हत्यारों का डेथ वारंट जारी. मुकेश, पवन, विनय और अक्षय की फांसी के लिए की 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है. पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि इस बीच चाहें तो बचे हुए कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.

चलती बस में 6 दरिंदों ने की थी रेप

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर, 2012 की रात अपने दोस्त के साथ एक खाली प्राइवेट बस में चढ़ी 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ छह लोगों ने मिलकर चलती बस में गैंगरेप किया और लोहेकी रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया. बाद में दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया. पीड़िता का इलाज पहले सफदंरजग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया. जुल्म के 13वें दिन 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई.