लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोग जिए या मरे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोई फिक्र नहीं है. डेंगू बुखार और अन्य बीमारियों से प्रतिदिन लोग मर रहे हैं, परंतु भाजपा सरकार बेपरवाह है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, दवाएं नहीं है. इलाज और जांच की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों की जानें जा रही है किंतु यूपी सरकार बाहर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी के बिछवां में नौ माह की गर्भवती को इलाज नहीं मिला. जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ के पीजीआई में भर्ती भाजपा के पूर्व सांसद के गिड़गिड़ाने और मिन्नते करने के बावजूद उसकी तडप-तडप कर जान चली गई. ऐसी एक दो घटना नहीं आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है. सरकारी अस्पतालों में समुचित इलाज और जांच की अव्यवस्था के चलते गरीब मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अस्पतालों में डेंगू बुखार और अन्य बीमारियों के मरीज और तीमारदार लाइनों में लगे दिखाई देते हैं. प्राइवेट अस्पतालों में आपदा में अवसर सिद्धांत का पालन करते हुए मरीजों के तीमारदारों से लूट-वसूली का खुला खेल चल रहा है. इस खेल में सरकार और अधिकारी शामिल है. डेंगू बुखार और अन्य बीमारियों से मरने वालों का आंकड़ा अब तक नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें – BJP सरकार में अपराध, अन्याय, भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ा, जीरो टॉलरेंस महज बन गया जुमला – अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा राज में अस्पतालों में दुर्दशा का हाल यह है कि गंभीर मरीजों को समय से इलाज तो दूर स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा है. व्हील चेयर के लिए लोग भटकते रहते हैं. मरीजों को तीमारदार गोद में उठाकर ओपीड़ी में ले जाते हैं. शव वाहन न मिलने पर लोग मृतकजनों को ठेलिया, बाइक या कंधे पर लादकर ले जाने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसी घटनाओं के दृश्य सामने आने पर भी उन अस्पतालों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है. इसमें दो राय नहीं है कि सरकार के संरक्षण में सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों की मिली भगत और उपेक्षा से मरीजों का जीवन संकट में है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं दम तोड़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें – छठ महापर्व पर नदियों के घाट और वेदी बेच रहे हैं भाजपा वाले – अखिलेश यादव
उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल तक नहीं बनाया है. समाजवादी सरकार में मरीजों को लाने ले जाने के लिए जो 102 और 108 डायल नंबर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई थी उसे बर्बाद कर दिया गया है. समाजवादी सरकार में गंभीर रोगों कैंसर, लीवर, किडनी आदि के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई थी. भाजपा की विद्वेशपूर्ण नीतियों के चलते गंभीर रोगों के इलाज की व्यवस्थाएं दम तोड़ रही है. भाजपा सरकार समाजवादी कार्यों और उपलब्धियों को नाम बदलकर अपना बताने का ही काम कर रही है. भाजपा सरकार का अपना कोई काम नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक