बठिंडा: पंजाब में भीषण गर्मी का कहर लोगों को निगल रहा है. गर्मी से एक नहीं बल्कि कई की मौत हुई है. बठिंडा की बात करें तो शहर में अलग-अलग जगहों पर गर्मी से 4 लोगों की मौत हो गई. गर्मी के कारण रेलवे स्टेशन पर 2 लोगों की मौत हो गई, इसके साथ एक अन्य की मौत की खबर भी समाने आई है. तीनों बेघर और बेसहारा थे और उनके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले.
सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इसी तरह गिद्दड़बाहा निवासी मुकंद लाल की माल रोड पर गर्मी के कारण मौत हो गई, उनकी उमर 60 साल बताई जा रही है. उनके शव को संस्था के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया. इन मामलों में थाना जीआरपी और थाना सदर पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है.
आपको बता दें कि गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, लोग गर्मी से बेहद परेशान हैं. मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को जिले का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और दिनभर आसमान से आग बरसती रही. भीषण गर्मी के कारण लोग अपने घरों में ही बंद रहे. वहीं बाजार व मुख्य सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक