Debashish Samantray Resignation from BJD: भुवनेश्वर. पिछले कुछ समय से BJD के भीतर माहौल उथल-पुथल सा चल रहा था था. सबको लगा कि कुछ गड़बड़ चल रही है, लेकिन किसी ने खुल कर नही बोला. अब कुछ हद तक पता चला कि आखिर कहानी क्या थी. पार्टी के पुराने और भरोसेमंद नेता देबाशीष सामंतराय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

सामंतराय सीनियर सिटीजन सेल में वाइस प्रेसिडेंट थे, पर उनका कहना है कि यह पद देखकर उन्हें लगा जैसे सम्मान नहीं, बल्कि जैसे किसी ने उन्हें किनारे कर दिया हो.

Also Read This: संबलपुर चिड़ियाघर से होगी ओडिशा की पहचान, माझी सरकार करने जा रही ये काम

Debashish Samantray Resignation from BJD
Debashish Samantray Resignation from BJD

कभी बीजू पटनायक के बेहद करीब रहे और नवीन पटनायक के शुरुआती दिनों में लगातार साथ देने वाले सामंतराय को अब लग रहा है कि पार्टी में चल रहे नए सिस्टम में उनकी जगह धीरे-धीरे कम होती जा रही है.

उनका कहना है कि रीऑर्गेनाइजेशन के बहाने उन पुराने लोगों को पीछे धकेला जा रहा है जिन्होंने सालों तक पार्टी को खड़ा रखा. हालांकि नाराजगी साफ दिखती है, लेकिन उनसे पार्टी का रिश्ता पूरी तरह टूटा नहीं.

Also Read This: बंगाल की खाड़ी में शीतकालीन चक्रवात की आशंका, ओडिशा में बारिश की संभावना

अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा- “मैं आज भी अपने आपको BJD का एक साधारण कार्यकर्ता मानता हूं और बीजू-नवीन की सोच से मेरा जुड़ाव हमेशा रहेगा.”

उनके हटने के बाद पार्टी में चल रही अंदरूनी हलचलों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरफ नई टीम बन रही है, दूसरी तरफ पुराने नेता महसूस कर रहे हैं कि शायद अब उनके लिए वैसी जगह नहीं बची.

आने वाले समय में यह मामला और गहरा सकता है. जब किसी घर का पुराना सदस्य ही दुख से चुप हो जाए, तो खामोशी भी बहुत कुछ बता देती है.

Also Read This: ODISHA NEWS: दिसंबर तक पूरे किए जाएंगे 1.88 लाख पक्के घर, सरकार ने जारी किया निर्देश