
कुंदन कुमार, पटना. बिहार में इस समय विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान लगातार विपक्ष सरकार को घेर रही है. आज गुरुवार (20 मार्च) को अपराध के मुद्दे पर राबड़ी देवी ने जमकर नीतीश सरकार पर हमला किया तो सदन के अंदर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठकर खड़े हो गए और इसका जवाब दिया और राबड़ी देवी सहित सभी विपक्षी सदस्यों पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो गड़बड़ करेगा, उसपर कारवाई होगी.
सीएम नीतीश ने राबड़ी देवी को दिया जवाब
सीएम नीतीश ने राबड़ी देवी को जवाब देते हुए कहा कि, जब आपकी और आपके पति की सरकार थी तो आप लोगों ने क्या किया? कुछ नहीं किया. उस समय कितना हिंदू मुस्लिम होता था. जो भी काम हुआ है वो पिछले 19 साल के दौरान हुआ है. आप लोगों का कोई मतलब ही नही है…
‘गरीब और दलित बच्चों के साथ हो रहा बलात्कार’
वहीं, सदन से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने साफ-साफ कहा कि, बिहार में लगातार गरीब और दलितों के बच्चों के साथ बलात्कार हो रहा है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. सदन के अंदर इसका जवाब हम लोगों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, भाजपा के नेता कहते हैं कि वह शेर हैं, तो फिर बिहार में इस तरह का हालत क्यों बना हुआ है?
‘अपराधियों को प्राप्त है सत्ता का संरक्षण’
राबड़ी देवी ने कहा कि, दलित और गरीब परेशान हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि, सत्ता के संरक्षण में अपराध बढ़ रहा है और अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपराधी सरेआम अपराध करके निकल जाते हैं और प्रशासन हाथ मलते रह जाता है. इसका मतलब साफ है कि अपराधियों को कहीं ना कहीं सता का संरक्षण मिला हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें