लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होनी है. सदन की कार्यवाही में भाग लेने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि “सिंदूर ऑपरेशन में फौज के साहस, बहादुरी और पराक्रम के लिए उनको बधाई देते हैं, अगर उन्हें मौका मिलता तो हो सकता है वह pok भी ले लेते. सवाल तो यह है कि आखिरकार आतंकवादी घटना बार-बार क्यों हो रही है बीजेपी सरकार में.’ वहीं विदेश नीति को लेकर अखिलेश ने कहा कि ‘विदेश नीति हमारी असफल रही है. जब जरूरत पड़ी भारत को तो कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. सरकार को यह फैसला लेना चाहिए कि अगले 10 साल हम चीन का कोई सामान भारत में नहीं आने देंगे.’

वहीं सीएम योगी के CM पद के रिकॉर्ड पर अखिलेश ने कहा कि ‘ये कोई रिकॉर्ड होता है क्या? काम न करने का रिकॉर्ड होगा तो उनके नाम. वो दूसरे के काम को अपना बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी तो दिल्ली वालों को भी नहीं पता है कि वो (सीएम योगी) लखनऊ से अंदर-अंदर सुरंग खोद रहे हैं. ये बाद में पता लगेगा.

इसे भी पढ़ें : 1-1 करोड़ रुपये दे सरकार… बाराबंकी घटना को लेकर सपा का निशाना, कहा- ये घटनाएं भाजपा की लापरवाही, भ्रष्टाचार और कुशासन का परिणाम, इसके जिम्मेदार शीर्ष नेता

बता दें कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के लिए 16 घंटे दिए गए हैं. बहस की शुरुआत 12 बजे हुई. लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते पहले प्रश्नकाल को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बाद में 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद फिर हंगामा हुआ. जिस पर सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बहरहाल 16 घंटे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नॉनस्टॉप बहस होनी है. कुल 16 घंटे की बहस में कांग्रेस को लगभग 3 घंटे का समय आवंटित किया गया है. इस दौरान राहुल गांधी, गौरव गोगोई, प्रणिति शिंदे और प्रियंका गांधी अन्य संभावित वक्ताओं में शामिल हैं.