नई दिल्ली। मणिपुर की घटना को लेकर लोकसभा में विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. गौरव गोगोई के चर्चा की शुरुआत करने से पहले संसदीय सचिव प्रह्रलाद जोशी के राहुल गांधी के सबसे पहले नहीं बोलने पर सवाल किया. इस पर गौरव गोगोई के लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर टिप्पणी की, जिस पर हंगामा मच गया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के व्यवस्था दिए जाने के बाद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि मणिपुर सब गए लेकिन पीएम मोदी क्यों नहीं गए? मणिपुर मुद्दे पर बोलने में उन्हें 80 दिन क्यों लगे और जब वे बोले तो सिर्फ 30 सेकंड के लिए? मुख्यमंत्री ने अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया? हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल हो गई है. इसीलिए, मणिपुर में 150 लोगों की मौत हुई. लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और लगभग 6500 FIR दर्ज की गई हैं. राज्य के CM, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है. गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर ही नहीं अडानी मुद्दे पर भी मौन रहे. चीन पर भी मौन हैं. पीएम मोदी को अपनी भूल कबूल नहीं है.
गौरव गोगोई के बाद लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे चर्चा में शामिल हुए. निशिकांत दुबे ने कहा कि मुझे लग रहा था कि राहुल गांधी बोलेंगे. मैं मणिपुर के इतिहास का मुक्तभोगी हूं. मेरे मामा पर मणिपुर में अटैक हुआ था. सदन में राहुल गांधी क्यों नहीं बोले. सदन में आज राहुल गांधी ने तैयारी करके नहीं आए. सांसद ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि आप सावरकर हो भी नहीं सकते हैं, क्योंकि सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे थे. सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी एक भारतीय नारी की तरह काम कर रही हैं. उनके दो काम हैं- बेटे को सेट करना है, और दामाद को भेंट करना है. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया.
चर्चा में ये नेता लेंगे भाग
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, राहुल गांधी, मनीष तिवारी, अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी से सुप्रिया सुले, टीएमसी काकोली सेन, सौगत रॉय और डीएमके से कनिमोई भाग लेंगे. वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह के अलावा निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, लॉकेट चटर्जी, बांडी संजय, राजदीप रॉय, रामकृपाल यादव, विजय बघेल, रमेश बिधूड़ी, सुनीता दुग्गल, निशिकांत दुबे, हीना गावित, राज्यवर्धन राठौर चर्चा में शामिल होंगे.