राजकुमार दुबे, भानूप्रतापपुर. कांकेर जिले में अस्पाल बीमार पड़ गया है. सुनने में जरूर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन हकीकत यही है. सिस्टम की लापरवाही और कमीशनखोरी की वजह से अस्पताल की हालत बद्द से बद्दतर है. जिसके कारण शासकीय अस्पताल की छत से मलबा गिरा है. हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
बता दें कि, दुर्गुकोंदल विकासखंड अंतर्गत ग्राम दमकसा में बड़ा हादसा टला है. जहां शासकीय अस्पताल की छत से मलबा गिरा है. गनीमत ये रही कि, घटना के कुछ देर पहले ही अस्पताल के कर्मचारी कक्ष से बाहर निकले थे. पिछले 3 वर्षों से लगातार भवन के जर्जर होने की जानकारी देकर दुरुस्त की जाने की मांग की जा रही है. कई बार पत्र लिखने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं.
घटना के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर किशोर ने कहा, भवन जर्जर हो चुका है. वहीं स्थानीय नागरिक कह रहे हैं कि, निर्माण एजेंसियों की लापरवाही और कमीशन खोरी के चलते समय से पहले शासकीय भवन गिर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें