शंभू बॉर्डर. रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने खुद की जिद के कारण यात्रियों को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। रेलवे ट्रैक में धरना देते किसान अपने धरने को बंद करने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि अब 109 ट्रेन प्रभावित हो चुकी हैं।

रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों के कारण ट्रेने अपने नियमित समय पर निश्चित स्थान पर नहीं पहुंच पा रही हैं। कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन को रद्द करना पड़ा है तो वहीं कई ट्रेनों का रूट बदलकर इसका परिचालन करना पड़ रहा है।

इन सभी के बीच में यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो समय यात्रियों को 2 घंटे में उनके स्थान पर पहुंचा देता था अब उन्हें अपने शहर तक पहुंचाने के लिए और भी अधिक समय लग रहा है।

इस बारे में फिरोजपुर रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि किसानों के धरने के चलते मंगलवार को 45 ट्रेनों को रद करना पड़ा। वहीं 60 ट्रेनों को अंबाला-चंडीगढ- साहनेवाल और कुछ ट्रेनों को जाखल-गिल-लुधियाना के रास्ते चलाना पड़ा।