कर्ज ने आज जालंधर के एक फाइनेंसर की जान ले ली। जब इसकी सूचना सामने आई मोहल्ले वाले स्तब्ध रह गए। यह मामला जालंधर के थाना कैंट के अंतर्गत आती न्यू डिफेंस कॉलोनी का है, जहां एक फाइनेंसर ने कर्ज से परेशान होकर खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। मृतक की पहचान अमरदीप सिंह के रूप में हुई है।
लोगो को इस बात का आवाज नहीं था कि फाइनेंसर कर्ज से इतना परेशान है कि वह खुद को एक दिन मौत के घाट उठा देगा जैसे ही इस मौत की जानकारी लोगों को आई तो लोग सत्य में आ गए आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मृतक की पत्नी का बयान लिया गया है। इस घटना के बाद उसका रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया।

जांच में जुटी पुलिस टीम
थाने से मिली जानकारी के अनुसार अमरदीप फाइनेंसर था। मंगलवार देर रात उन्हें सूचना मिली की न्यू डिफेंस कॉलोनी में व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान पर 174 की कार्रवाई की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है।
- Bihar News: राजद में संगठन चुनाव की तैयारी जोरों पर, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव
- पुलिस के हाथ लगा मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान का Video: ढूंढने में लग गए 4 दिन, विधायक उषा ठाकुर समेत मंच पर मौजूद लोगों के बयान भी होंगे दर्ज
- जल्द बज सकता है चुनाव का बिगुल, राजभवन में अटके इस अध्यादेश को मिली मंजूरी
- कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं, सेना के जज्बे को सलाम करते हुए कही ये बात
- CG Morning News : कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा कल से होगी शुरू, सचिन पायलट आज आएंगे छत्तीसगढ़, अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम दिवस पर हमारी धरोहर-जैन विरासत कार्यक्रम, इंडिया कैंप में रायपुर के दो वालीबॉल खिलाड़ी का चयन… पढ़ें और भी खबरें