शब्बीर अहमद/हेमंत शर्मा, इंदौर/भोपाल। बारिश के कारण राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश और सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठिठुरन जैसे हालात बन गए हैं। खरगोन, धार और इंदौर में रात से  बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल 10 साल बाद पहली बार दिसम्बर का पहला दिन सबसे ठंडा रहा। राजधानी भोपाल में तापमान 23.8 डिग्री पहुंच गया। सामान्य से 4 डिग्री तापमान कम रहा। 

इसे भी पढ़ेः Madhya Pradesh Weather: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर-उज्जैन और ग्वालियर संभाग में हो सकती है बारिश, रात में 5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

खरगोन, धार और इंदौर में बारिश हो रही है। मंदसौर, रतलाम, उज्जैन में भी बूंदाबांदी हो रही है। अगले एक-दो दिन के अंदर अनूपपुर,सिंगरौली,सीधी, मंडला, बालाघाट जिले में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: इंदौर में दो स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए, दोनों आपस में भाई, मां के पॉजिटिव होने के बावजूद भी बच्चे जा रहे थे स्कूल, ओल्ड जीडीसी की महिला प्रोफेसर और दो छात्र भी कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में ठंडी हवाओं के चलते मौसम सर्द बन गया है। राजधानी में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। प्रदेश में 1 से 3 दिसंबर तक बादल , मावठे गिरने और धुंध की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया और अरब सागर में तैयार हो रहे दूसरे लो-प्रेशर के कारण प्रदेश में बादल छाए हुए हैं।