29 December Panchang : अगर आप भी सोमवार को शुभ कार्य करने वाले हैं तो यह दैनिक पंचांग फायदेमंद साबित हो सकती है. 29 दिसंबर यानी सोमवार को पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी और दश्मी तिथि रहेगी. नवमी तिथि सुबह 10 के बाद खत्म हो जाएगी और दश्मी तिथि शुरू होगी. आज कुल 4 शुभ और अशुभ योग का संयोग बन रहा है. सोमवार को दो शुभ रवि और शिव योग का संयोग बन रहा है. इसके अलावा दो अशुभ विडाल और परिघ योग बन रहे हैं. चन्द्रमा आज मीन में संचार करेंगे. (29 दिसंबर का पंचांग)

आज ये शुभ और अशुभ योग बन रहे
सोमवार की शुरूआत परिघ योग के साथ होगी, जो सुबह 8 बजे के करीब खत्म होगा. इसके बाद रात तक शिव योग रहेगा. इस बीच सुबह 8 बजे के करीब विडाल योग और रवि योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाले हैं. वहीं आडल योग का सुबह 07:13 मिनट के आसपास होगा, जो सुबह 07:41 मिनट तक रहेगा.
शुभ काल (29 December Panchang)
अभिजीत मुहूर्त – 11:43 AM – 12:26 PM
अमृत काल – 05:22 AM – 06:54 AM, 11:21 PM – 12:50 AM
ब्रह्म मुहूर्त – 05:08 AM – 05:56 AM
अशुभ काल
राहू – 8:04 AM – 9:24 AM
यम गण्ड – 10:45 AM – 12:05 PM
कुलिक – 1:25 PM – 2:46 PM
दुर्मुहूर्त – 12:26 PM – 01:09 PM, 02:35 PM – 03:18 PM
वर्ज्यम् – 02:20 AM – 03:50 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 6:44 AM
सूर्यास्त – 5:26 PM
चन्द्रोदय – Dec 29 12:45 PM
चन्द्रास्त – Dec 30 2:01 AM
(नोट : यह लेख ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है. अधिक सटीक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करना उचित होगा. इसकी सत्यता की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


