कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब ‘संविधान बचाओं राष्ट्रीय पद यात्रा’ निकालने जा रही है. कांग्रेस ने यह फैसला कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी (Belagavi) में हो रहे CWC की बैठक में लिया है. कांग्रेस (Congress) की यह पदयात्रा 26 जनवरी 2026 से शुरू होगी जो पूरे एक साल तक चलेगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, हमारा मानना है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कांग्रेस को ‘संजीवनी’ दी. इससे कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ था अब हम 26 जनवरी 2025 से एक साल चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू करेंगे.
जयराम रमेश ने कहा, कल बेलगावी में हम ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली आयोजित करेंगे. फिर इसे आगे तक ले जाएंगे. इसके बाद एक साल के लिए ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ निकालेंगे. इसके तहत हर राज्य के गांव-गांव से शहर शहर तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें संविधान, आर्थिक व्यवस्था, लोकतंत्र, इलेक्शन कमीशन, अडानी समेत सभी मुद्दे उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अप्रैल में गुजरात में एआईसीसी का कार्यक्रम करेंगे.
INDIA गठबंधन में फिर मचा घमासान! ‘AAP’ ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, कर दी ये बड़ी डिमांड, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
संविधान की रक्षा के लिए हम संकल्पित हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने पोस्ट में कहा कि बेलगावी में हुई विस्तारित CWC की ‘नव सत्याग्रह’ बैठक में हमारा नव संकल्प- संविधान की रक्षा के लिए हम संगठित हैं, संकल्पित हैं, समर्पित हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस दिसंबर-2024 से जनवरी 2026 तक लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ राजनीतिक अभियान शुरू करेगी. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि CWC में हमने दो प्रस्ताव पेश किए. पहला महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव. उन्होंने बताया कि कांग्रेस 2025 में संगठनात्मक सुधार कार्यक्रम शुरू करेगी. इसके तहत हर स्तर पर नेताओं की क्षमता की गहन जांच की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक