दिल्ली। सरकारी अफसरों ने कोरोना संकट के दौर में अपने उल्टे सीधे फैसलों से सरकारों की खूब छीछालेदर कराई है। अब यूपी सरकार के होनहार अफसरों ने भी ऐसा कानून बनाया है कि लोग उसके जमकर मजे ले रहे हैं।
यूपी सरकार ने शराब की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के बाद पान मसाला बनाने, उसके डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध को भी हटा लिया है। इस संबंध में राज्य की आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 25 मार्च को पान मसाला बनाने, वितरित करने व बेचने पर रोक लगा दी गई थी।
खास बात ये है कि सरकार ने पान मसाले पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया लेकिन प्रदेश में तंबाकू एवं निकोटिनयुक्त पान मसाला, गुटखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर लगा प्रतिबंध जारी रखा है। जिस पर लोग सरकार के जमकर मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार अब रजनीगंधा बेचेगी लेकिन तुलसी नहीं। उधर सरकार के इस फैसले का पार्टी के ही सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने विरोध किया है।