रायपुर. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की किस्मत पर सोमवार को बड़ा फैसला आ सकता है. दिल्ली के सूत्रों के मुताबिक पैसे के लेनदेन वाले स्टिंग पर जांच का ज़िम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया गया है. इस वक्त पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली से बाहर हैं. उनके लौटते ही इस पर पार्टी निर्णय लेगी. सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर भूपेश पर गाज़ गिरनी तय है. लेकिन ये साफ नहीं है कि भूपेश को हटाया जाता है या उनके अधिकार कम किए जाते हैं.

कांग्रेस के भीतर इस मामले में आलाकमान के फैसले पर सुगबुगाहट काफी तेज़ है. लेकिन सबकी नज़र दिल्ली पर है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के सामने चुनाव को देखते हुए फैसला लेना आसान नहीं है. चर्चाओं के मुताबिक या तो भूपेश बघेल को हटाया जा सकता है. दूसरा विकल्प है कि भूपेश बघेल को हटाए बिना उन पर नकेल कस दी जाए.

रायपुर में दिल्ली से आने वाले फैसले पर सबकी नज़र है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ग्रुपों में मुलाकात की थी. ख़बर है कि सभी नेताओं ने राहुल गांधी से इस एपिसोड को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है.