रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि जोगी की जाति को लेकर बनी हाईपावर कमेटी अपनी रिपोर्ट 16 जून तक तक तैयार कर लेगी. इसके बाद जैसे ही न्यायालय खुलेगा रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी जाएगी.

उ्च्च न्यायलय ने पहले की जिरह में 31मई तक समय दिया था उसके बाद दो याचिकाओं को एक साथ करते हुए हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी ैह कि इस प्रकरण की जल्द से जल्द निर्णय़ किया जाए। इस बीच हाईकोर्ट का अवकाश हो जाने के कारण सरकार की ओऱ से रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। पर हाईकोर्ट ने जिस तरह से पिछली तारीखों में दोनों पक्षों को सुनने के साथ महाधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा से जिस तर्ज पर प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है.

इस मसले पर  हाईपावर कमेटी ने तेज़ी से काम करना शुरु कर दिया है. रीना बाबा साहब कंगाले की कमेटी ने इस दौरान दो से तीन दौर की बैठकें कर ली हैं. हाई वोल्टेज प्रकरण होने की वजह से समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य न्यायालयीन मामला होने की वजह से रिपोर्ट में क्या है ये कहने से बच रहे हैं.

माना जा रहा है कि 19 जून को अवकाश के बाद न्यायालय की छुट्टी खत्म होने के बाद प्रकरण की सुनवाई होगी. जोगी की जाति मामले में न्यायलय में तीन लोगों की याचिकाएं है। नंदकुमार साय, संतकुमार नेताम और समीरा पैकरा ने याचिका लगाई है.