चंडीगढ़। पंजाब के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। भुल्लर ने पिछले महीने रिश्वत मामले में जमानत अर्जी दायर की थी। भुल्लर के वकील का कहना है कि इस मामले में सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
भुल्लर करीब अढ़ाई महीने से जेल में हैं और ट्रायल शुरू होने में काफी समय लगेगा। अब सीबीआई को जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करना है। इससे पहले भुल्लर ने आय से अधिक संपत्ति में भी जमानत अर्जी दायर की थी, जिसमें उनके वकील ने चालान पेश न होने का हवाला दिया था।

हालांकि इस दलील को अदालत ने नहीं माना था और जमानत अर्जी रद्द कर दी थी। 16 अक्तूबर को सीबीआई ने भुल्लर को 8 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके साथ एक बिचौलिया कृष्णु शारदा भी पकड़ा गया था।
- राजस्व मंडल का बड़ा आदेश: पूर्व CS विवेक ढांड की संपत्ति और दस्तावेजों को रखें यथावत…
- MP सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों से दावोस बैठक बनी महत्वपूर्ण, CM डॉ. मोहन ने कहा- नजर आया मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास की गति का सकारात्मक प्रभाव
- अरे लखनऊ से गये थे… प्रणाम नहीं कर सकते थे तो ‘आदाब’ ही कर लेते- अखिलेश यादव
- स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद बच्चों की बिगड़ी तबियत, 12 को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, प्रशासन ने शुरू की जांच
- बेगूसराय में तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत, पति और रिश्तेदार गंभीर घायल


