Rajasthan News : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. यहां सीएम के नाम की घोषणा 12 दिसंबर को होगा. बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है. राजस्थान में मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम चुने जाएंगे.
बीजेपी ने डॉक्टर मोहन यादव को एमपी के सीएम बनाए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णु देवसाय को सीएम की कमान सौंपी गई है. ऐसे में अब सबकी नजर राजस्थान पर है. राजस्थान में भी बीजेपी सीएम पद के लिए चौंकाने वाली नाम की घोषणा कर सकती है. मंगलवार शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. शाम चार बजे के बाद किसी भी वक्त नए सीएम का एलान कर दिया जाएगा.
राजस्थान में इन नामों पर चल रही चर्चा
राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव,लोकभा अध्यक्ष ओम बिरला, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी का नाम सीएम की रेस में है. उधर, सूत्र बताते हैं कि वसुंधरा ने केंद्रीय नेतृत्व से एक साल के लिए सीएम बनाने की मांग की है. उधर, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि हमारे पास सक्षम चेहरों की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा उसे हम सभी स्वीकार करेंगे.