नई दिल्ली. यूपी निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई है. निकाय चुनावों में OBC आरक्षण के मुद्दे पर SC में सुनवाई होगी. OBC आरक्षण आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी. आयोग की रिपोर्ट SC को यूपी सरकार ने सौंप दी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोटिफिकेशन जारी होगा.

इसे भी पढ़ें: Corona Cases in UP: यूपी में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, इन शहरों में अलर्ट जारी

सुप्रीम कोर्ट से अनुमित मिलने पर चुनाव प्रकिया शुरू होगी. सीटों का नए सिरे आरक्षण निर्धारित का कार्य शुरू होगा. सरकार ने रिपोर्ट दाखिल कर चुनाव की अनुमति मांगी है. सरकार द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट में सुनवाई होगी. पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सरकार ने दाखिल की है.

इसे भी पढ़ें: आज काशी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग की अंतरिम रिपोर्ट सौंपने के बाद सरकार ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था. पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के लिए 24 मार्च की तारीख तय की थी. यानी आज निकाय चुनाव में आरक्षम को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.