पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना को देखते हुए राहत पैकेज का फैसला किया है. नीतीश कुमार सरकार ने सभी पेंशन धारियों को 3 महीने का एडवांस पेंशन देने की घोषणा की है.

इसके अलावा सभी राशन कार्ड धारी परिवार को 1 महीने का राशन मुफ्त में देने की घोषणा की गई है.

नीतीश सरकार ने निर्णय लिया है कि लॉक डाउन क्षत्र के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति 31 मार्च तक उनके खाते में देने के निर्देश दिए गए है.

सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को 1 माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अपील की है क्लॉक डाउन के संबंध में सरकार के जारी सलाह का अनुपालन करें.