सशस्त्र बलों में शामिल होने का चाह रखने वाली लड़कियों के लिए सरकार ने कपूरथला में कपूरथला में विशेष तौर पर लड़कियों के लिए सैंटर फॉर ट्रेनिंग एंड इम्पलायमैंट ऑफ पंजाब यूथ (सी-पाइट) कैंप खोलने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि यह कैंप केवल महिला स्टाफ द्वारा ही चलाया जाएगा। यह फैसला पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित सी-पाइट के कार्यकारी बोर्ड की 33वीं बैठक में लिया गया।
अमन अरोड़ा ने कहा कि कपूरथला जिले के थेह कांझला में स्थित मौजूदा सी-पाइट कैंप को लड़कियों के लिए एक कैंप में बदला जाएगा, जहां उन्हें सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले इस सी-पाइट कैंप में सिर्फ लड़कों को ट्रेनिंग दी जाती थी।
मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सी-पाइट द्वारा सशस्त्र बलों के अफसरों के दौर पर भर्ती होने के लिए एन.डी.ए. या सी.डी.एस. की लिखित परीक्षा पास करने वाले पंजाब के नौजवानों के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एस.एस.बी.) के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि युवाओं के लिए सुरक्षा और फायर-फाइटिंग प्रशिक्षण शुरू करने के अलावा आर्मड सिक्योरिटी ट्रेनिंग देने का भी फैसला किया है। इसके अलावा राज्य के सी-पाइट कैंपों में युवाओं के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग, जेसीबी/पोकलेन और ड्रोन ऑपरेशन ट्रेनिंग भी शुरू की जाएगी। इस बैठक में प्रमुख सचिव रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण जसप्रीत तलवाड़, निदेशक मिस अमृत सिंह, महानिदेशक सी-पाइट मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) रामबीर सिंह मान और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने