शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्यसभा की एक सीट को लेकर आज फैसला हो सकता है। बीजेपी मध्यप्रदेश की राज्यसभा की एक सीट को लेकर आज नाम जारी कर सकती है। कल राज्यसभा सीट के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। राज्यसभा जाने के लिए तीन बड़े नेताओं की लॉबिंग जारी है।

MP Weather Alert: प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी, छतरपुर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

दूसरे राज्य के नेता को एमपी से राज्यसभा भेजा जा सकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू फिलहाल दोनों सदनों के सदस्य नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने के बाद राज्यसभा सांसद से इस्तीफा दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। सिंधिया का कार्यकाल 2026 जून तक था। 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव तीन सितंबर को होंगे।

मानसिंह जैसा दिखने वाला शख्स कबाड़ी निकलाः परिजनों ने मंत्री पर लगाया गायब करने का आरोप,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m