लखनऊ. मेनका गांधी की ओर से दायर की गई चुनाव याचिका पर आज लखनऊ उच्च न्यायालय में शाम 4 बजे न्यायमूर्ति राजन रॉय फैसला सुनाएंगे. बता दें कि भारत सरकार की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री मेनका गांधी ने लखनऊ उच्च न्यायालय में सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव में सांसद रामभुआल निषाद के चुनाव को रद्द करने के लिए चुनाव याचिका दाखिल की थी. मेनका गांधी की तरफ से चुनाव याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय सिद्दार्थ लूथरा और प्रशान्त सिंह अटल ने बहस की थी. इस पर आज फैसला आना है.
याचिका में सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद राम भुआल निषाद के हालिया निर्वाचन को चुनौती दी है. सपा सांसद राम भुआल निषाद से 43,174 मतों से हारने वाले गांधी ने शनिवार को न्यायालय रजिस्ट्री में चुनाव याचिका दायर की.
आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप
याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि निषाद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई थी. इसमें दावा किया गया कि निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में केवल आठ मामलों की जानकारी दी थी.
निषाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग
याचिका में दावा किया गया कि निषाद ने गोरखपुर जिले के पिपराइच पुलिस स्टेशन और बड़हलगंज पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई थी. याचिका में हाईकोर्ट से निषाद के निर्वाचन को रद्द करने और मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक