सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से देश के भीतर निर्णायक जंग की शुरुआत आज से हो गई है। देश भर में आज पहले चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। छत्तीसगढ़ में तुलसा तांडी को आज पहला टीका लगने वाला है। तुलसा की उम्र 51 वर्ष है, और उन्होंने कोरोना के दौरान कोविड वार्ड में भी ड्यूटी की है।
कोरोना के दौरान जब लॉकडाउन जारी था तब किसी को घर से निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी ऐसे समय मे तुलसा ने कोविड वार्ड में साफ सफाई की। तुलसा अभी अंबेडकर अस्पताल में सफाई कर्मी के रूप में काम करती रही है। 15 दिन कोरोना वार्ड और 15 दिन दूसरे वार्ड में तुलसा की ड्यूटी लगाई जाती थी। तुलसा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि पहला टीका लगना है पूरे परिवार में सभी को बेहद खुशी हुई। पड़ोसी भी ये जानकर बहुत खुश हुए कि उन्हें पहला टीका लगेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की सूची में सबसे पहला नाम तुलसा तांडी का है जो मेकाहारा अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत है। तुलसा की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगाई गई थी और उसके बाद वे ऑपरेशन थेटर में काम कर रही थी। पहला टीका लगाने के बाद तुलसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करेंगी। तुलसा के बाद मेकाहारा अधीक्षक विनीत जैन कोरोना टीका लगवाएंगे।
सबसे खास बात ये है कि कोरोना वार्ड में कोरोना मरीजों के साथ रहते हुए भी तुलसा को कोरोना नहीं हुआ। तुलसा कहती है कि सावधानी बरतना ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है।