स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि मुकाबला पर्थ के नए स्टेडियम की नई पिच पर खेली जाएगी, तो वहीं टीम इंडिया भी इस बार जबरदस्त फॉर्म में है, और सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से शानदार जीत दर्ज की है, दूसरे मुकाबले में भी जीत की प्रबल दावेदार है। ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले पर सबकी नजर है।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपने 13 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, इस टीम में रोहित शर्मा और आर अश्विन का नाम नहीं है, दोनों ही खिलाड़ियों को सीरीज के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था।
ये है टीम इंडिया
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जिन 13 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है उसमें विराट कोहली ( कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविंन्द्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शामिल हैं।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जिन 13 खिलाड़ियों को चुना गया है, उसमें आर अश्विन और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है, भुवनेश्वर कुमार, रविंन्द्र जडेजा, उमेश यादव, और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है, मतलब ये खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन की दौड़ में हैं।
रोहित-अश्विन चोटिल
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है कि पृथ्वी शॉ के दाएं टखने में चोट लगी थी और वो अभी ठीक हो रहे हैं, अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियं में खिंचाव है, और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा है, एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान रोहित के पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था, और उनका भी उपचार चल रहा है, जिसकी वजह से दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
पहले टेस्ट में अश्विन-रोहित का प्रदर्शन
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन और रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जहां आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की थी और मैच के दोनों ही पारियों में 3-3 विकेट निकाले थे, तो वहीं रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके थे, पहली पारी में 37 रन की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में तो 1 रन ही बना सके थे।