Share Market: सेंसेक्स आज यानी 5 दिसंबर को 303.98 से ज्यादा अंकों की गिरावट (Stock Market) के साथ 80,652.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 112.20 अंकों की गिरावट आई है, यह 24,355.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स (stock market) में आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

विदेशी निवेशकों ने 1 हजार 797.60 करोड़ के शेयर खरीदे

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.54 परसेंट और कोरिया का कोस्पी 0.31 परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 परसेंट की बढ़त (stock market) के साथ ट्रेड कर रहा है.

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4 दिसंबर को 1 हजार 797.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 900.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

4 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.69 परेंसट बढ़कर 45 हजार 14 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.61 परसेंट बढ़कर 6 हजार 086 और नैस्डैक 1.30 परसेंट बढ़कर 19 हजार 735 पर बंद हुआ.

बुधवार को कैसा रहा Share Market?

इससे पहले कल यानी 4 दिसंबर को (stock market) सेंसेक्स 110 अंकों की बढ़त के साथ 80 हजार 956 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 10 अंकों की तेजी आई. यह 24 हजार 467 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी रही.

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 30 में गिरावट और 20 में तेजी रही. एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में पीएसयू बैंकिंग और रियल्टी में 2 परसेंट से अधिक की तेजी आई.एचडीएफसी लाइफ 2.59 परसेंट की बढ़त के साथ निफ्टी में सबसे ऊपर रहा. एयरटेल 2.33 परसेंट की गिरावट के साथ सबसे ऊपर रहा.