Share Market: शेयर बाजार की शुरुआत आज (बुधवार) को निराशाजनक रही. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 220 अंकों से ज्यादा फिसल गया, और 81,331 के स्तर पर ट्रेड करता देखा गया. इसी तरह, निफ्टी भी 63 अंक टूटकर 24,762 पर पहुंच गया. बाजार में इस गिरावट की बड़ी वजह FMCG और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली का दबाव माना जा रहा है.

Share Market Update
Share Market Update

सेंसेक्स के कितने शेयर लाल ?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे. इससे संकेत मिलता है कि बाजार पर चौतरफा दबाव बना हुआ है.

वैश्विक संकेत भी कमजोर: अमेरिका और एशिया से मिली-जुली दिशा

  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला.
  • जापान का निक्केई इंडेक्स 194 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
  • कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 50 अंक यानी 1.92% उछल गया.
  • दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 149 अंक यानी 0.64% लुढ़क गया.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07% की मामूली तेजी के साथ हरे निशान में है.

अमेरिकी बाजारों में भी कल मिला-जुला रुख रहा —

डाउ जोंस 391 अंक टूटकर 42,343 पर बंद हुआ. जबकि नैस्डैक 461 अंक चढ़कर 2.47% की बढ़त में रहा. S&P 500 में 118 अंकों की तेजी दर्ज की गई.

लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट

यह लगातार दूसरा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार, 27 मई को सेंसेक्स 624 अंक फिसलकर 81,551 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 174 अंक लुढ़ककर 24,826 के स्तर पर आ गया था.