अमित पांडेय, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई. खैरागढ़ में पुलिस की सजगता के चलते जहां एक ओर अपराधों के ग्राफ में कमी आई है. तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की सकारात्मक पहल से कम्यूनिटी पुलिसिंग से लोगों का जुड़ाव भी हुआ है. बात की जाए बीते वर्ष 2023 की, तो एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में अपराधो पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस को काफी सफलता मिली है.

बीते वर्ष बलात्कार के केस में 42% की कमी आई. वहीं अपहरण के मामलों में 27 प्रतिशत की कमी आई है. लूट के मामलों में 75% की कमी आई है. सड़क दुर्घटना से मृत्यु में 22.5% की कमी देखने को मिली है. वहीं नक्सल विरोधी अभियान में भी जिला पुलिस को पिछले साल कई कामयाबी हाथ लगी. जिसमें पुलिस ने जिंदा टिफिन बम के साथ-साथ ही कई नक्सल डंप बरामद कर नक्सलियों को बैक फुट पर धकेला. वहीं साइबर अपराधों के क्षेत्र में भी खैरागढ़ जिला पुलिस द्वारा सराहनीय पहल कर लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि प्रार्थियो को लौटाई गई.

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लगातार जिला पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमे स्वावलंबन के तहत बालक बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी द्वारा आत्म रक्षा के लिए बॉक्सिंग और कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. उड़ान कार्यक्रम के तहत गरीब असहाय बच्चो को निःशुल्क ट्यूशन दिया जा रहा है. अभिव्यक्ति एप से महिलाओं को पुलिस से सीधा जोड़ने का काम किया जाता है और सुविधा एप के तहत चरित्र सत्यापन चाहने वाले हितग्राहियों को घर बैठे ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है. ऐसी अनेकों पहल कर खैरागढ़ जिला पुलिस आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक