नई दिल्ली। देश में पिछले तीन दिन से कोरोना मामले में कमी आई है, लेकिन मौत की संख्या कम नहीं हो रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, लेकिन चार हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए केस सामने आए हैं. जबकि 4,077 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया. देश में अब कोरोना के 36 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.

भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,46,84,077 हुई है. वहीं मौतों की संख्या 2,70,284 हो गई है. 3,62,437 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,07,95,335 हुई.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 हो गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,32,950 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. अबतक देश में 31,48,50,143 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में 7664 नए कोरोना मरीज, 129 लोगों की मौत, 11475 लोग डिस्चार्ज

केस में कमी, स्वस्थ होने का दर भी बढ़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं. जबकि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. देश के 24 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि, भारत में कोरोना की चपेट में आए लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 83 प्रतिशत से अधिक है.

इसे भी पढ़े- कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material