सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आई है लेकिन मृत्यु दर अभी भी ज्यादा है। राज्य स्तरीय कोरोना ऑडिट रिपोर्ट से यह बात निकलकर सामने आई है।

राज्य स्तरीय डेथ ऑडिट समिति के डॉ सुभाष पांडे ने बताया कि पिछले सप्ताह में 45 मृत्यु हुई, जिसमें 84 प्रतिशत पुरूष और 16 प्रतिशत महिलाएं हैं। राज्य स्तरीय डेथ ऑडिट रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि 71 प्रतिशत मृत्यु कोमोरबिडिटी के कारण हुई जबकि 29 प्रतिशत कोविड के कारण हुई। इसमें भी 60 वर्ष से अधिक उम्र में केस फेटलिटी दर 4.77 और 45-59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में 1.59 सी एफ आर दर्ज किया गया। समिति ने यह भी रिव्यू किया कि 27 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटो के अंदर हुई जबकि 7 प्रतिशत मृत्यु 2 से 3 दिनों के अंदर हो जाती है।

यूनीसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ श्रीधर ने कहा कि इसीलिए सभी को बार -बार समझाया जा रहा है कि सर्दी,खांसी , बुखार, थकान ,दस्त आदि के लक्षण होने पर तुरंत डाक्टर को दिखाएं और कोरोना जांच कराएं और चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही कार्य करें।

डॉ सुंदरानी ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों को अपने आक्सीजन स्तर की जांच नियमित करना चाहिए और 95 से कम आने पर तुरतं अपने चिकित्सक को और कंट्रोल रूम को भी बताना चाहिए। कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के मरीजों को शुरू के 7 दिन नियमित फोन से तबीयत पूछे जाने के निर्देश दिए गए।