![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रोहित कश्यप, मुंगेली. पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा शहर में पौधारोपण और संरक्षण के लिए संचालित अभियान ‘हरियर मुंगेली सुघ्घर मुंगेली” के छठवें वर्ष के 10वें और अंतिम चरण का समापन मुंगेली लोरमी मेन रोड में कदम, बादाम, पीपल, जामुन, नीम, कोनोकार्पस आदि के 25 पौधों के रोपण साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगा कर किया गया.
इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि, हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण करने का नहीं बल्कि उन पौधों को वृक्ष के रूप में परिणित करने का है. अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी समिति दृढ़संकल्पित है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं. आगे उन्होने बताया कि, हमारी संस्था लगातार छः वर्षो से ‘‘हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली’’ अभियान संचालित करते आ रही है. इस अभियान में नगर के पर्यावरण प्रेमियों एवं जागरुक लोगों के द्वारा हमारी संस्था को लगातार सहयोग भी प्राप्त हो रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-28-at-9.34.04-PM.jpg?w=1024)
इस अवसर पर संस्था के सचिव विनोद यादव ने बताया कि हमारी संस्था पिछले छः वर्षो से जुलाई और अगस्त के प्रत्येक रविवार को पौधारोपण का कार्य करती आ रही है. अभी तक इन छः वर्षों में हमारी टीम द्वारा 15 सौ से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है. जिसमें से एक हजार से अधिक पौधे ट्री-गार्ड के साथ और पांच सौ से अधिक खुले फेंसिंग युक्त स्थान पर लगाए गए हैं, जिसमें से 95 फीसदी पौधें लगातार बढ़ते हुए नगर को हरियाली प्रदान कर रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-28-at-9.34.04-PM-1.jpeg?w=1024)
वहीं विशेष रूप से उपस्थित टीम पुनः हरियाली बिलासपुर के फाउंडर प्रकाश सोंथालिया ने इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि युवा ऊर्जा से लबरेज टीम स्टार्स की जितनी तारीफ की जाय कम है मुंगेली नगर की हरियाली बता रही है कि इन्होंने निस्वार्थ भाव से मानवहित में सराहनीय कार्य किया है. दिन ब दिन बढ़ते तापमान और घटते जलस्तर को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पौधों का रोपण और उनका संवर्धन ही है, आने वाले भविष्य को अगर सुरक्षित रखना है तो समय रहते हम सबको इस दिशा में प्रयास करना ही होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-28-at-9.34.05-PM.jpg?w=1024)
इस अवसर पर टीम पुनः हरियाली बिलासपुर के प्रकाश सोंथालिया, सतराम जेठमलानी, अभिषेक सिंह, प्रियंका बुधिया, रश्मि मेम, भाटिया सर, डिसुजा सर स्टार्स ऑफ टुमॉरो संस्था के संरक्षक एवं सलाहकार सुनील बैद, आकाश परिहार, दीनानाथ केशरवानी, सुशील शुक्ला, प्रमोद पाठक, जयकुमार ताम्रकार, प्रशांत शर्मा, रणजीत सिंह, रामकिंकर सिंह, मोहित बंजारा, रवि शुक्ला, अनिल पात्रे, अलीम मिर्जा, राजा सिंह संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, विकास जैन, दिनेश गोयल, आशीष सोनी, दीपक जैन, गोखलेश सिंह, राहुल कुर्रे, श्रेणिक पारख, नीलेश केशरवानी, अनीश जैन, अनुराग सिंह, गिरीश सुथार, गौरव जैन, रणवीर सिंह, सूरज मंगलानी, देवेंद्र परिहार, मुकेश पांडेय, राहुल साहू, रॉकी सलूजा, हरिओम सिंह, कोमल चौबे, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, नागेश साहू, सुनील वाधवानी, श्रेयांश बैद, राहुल मल्लाह, चित्रकान्त सिंह, वैभव ताम्रकार, कल्लू यादव, पवन यादव, रवि साहू, सन्तोष जांगड़े, टीपू खान, अजय चंद्राकर, श्रीनाथ तिवारी, अमित साहू सहित शहर के पर्यावरण प्रेमी व संस्था के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक