Deepa Manjhi Vs Tej Pratap Yadav: एक तरफ बॉर्डर पर पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. तो वहीं, दूसरी तरफ बिहार में राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के बीच राजनीतिक द्वंद चल रहा है. दरअसल पिछले तीन दिनों से दीपा मांझी तेज प्रताप यादव को लेकर तंज कसती हुई नजर आ रही हैं. आज शनिवार (10 मई) को भी उन्होंने एक पोस्ट करते ही तेज प्रताप पर हमला बोला है.

‘बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं तेजू भैया’

दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अलग-अलग वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. दीपा मांझी ने लिखा कि, अपने तेजू भैया बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं. रूप-रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं. वे मौसम के हिसाब से ख्वाहिश बदलते हैं. रूप धरते हैं. सावन में शंकर. भादो में कृष्ण कन्हैया. कभी जलेबी छानने की कला का प्रदर्शन तो कभी गिरते-पड़ते साइकलिंग व घुड़सवारी…..

दीपा मांझी ने आगे लिखा कि, कभी सेना बनाते नजर आते हैं. तो कभी चापाकल पर अर्ध्य नग्न स्नान से शोहरत बटोरते हैं. कभी रासलीला तो कभी चल अकेला. फिलहाल देश सेवा के जुनून में हवाबाजी का शौक, हवा की तरह ही भैया टिकते कहीं नहीं हैं, बस बहते रहते हैं, आराम से अपनी रौ में कभी महुआ कभी हसनपुर, है न भैया कमाल के.

पायलट लाइसेंस को बताया था फर्जी

बता दें कि बीते दिन 8-9 मई को तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है. जरूरत पड़ने पर वह देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और लाइसेंस भी शेयर किया था. दीपा मांझी ने तेज के पायलट लाइसेंस को फर्जी बताते हुए हमला बोला था.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: ‘देश के अंदर आ सकती है विकट परिस्थिति’, दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, सेना का हौसला बढ़ाने के लिए बिहार में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा