India Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पार से लगातार नापाक हरकते कर रहा है. हालांकि भारत सरकार और भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में जाने की इच्छा फिर से जताई है. तेज प्रताप ने इसके लिए पीएम मोदी से मांग की है कि उन्हें इस वॉर का हिस्सा बनाया जाए. तेज प्रताप की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने एक बार फिर से निशाना साधा है.

‘भारत माता की सेवा करने का मांगा अवसर’

दरअसल तेज प्रताप यादव ने आज शुक्रवार की सुबह एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम. विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. मैं तेज प्रताप यादव, पिता श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी पटना, राज्य बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं. सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं. आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा.

दीपा ने फिर मगही अंदाज में तेज प्रताप को रगड़ा

तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने एक बार फिर से मगही अंदाज में पलटवार किया है. दीपा मांझी ने पोस्ट कर लिखा कि, तेजू भैया काहे एतना बेताब है. हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं,…अब हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है? वैसे भी आपके पास ‘वायुयान चालक’ का नहीं ‘उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक’ का इनवैलिड माने कि एक्सपायर्ड लाइसेंस है.

मीसा और रोहिणी पर भी बोला हमला

उन्होंने आगे लिखा कि, “तेज प्रताप भैया आपन आवेदनमा के साथे दोनों एमबीबीएस टॉपर दीदी सब के आवेदन भी दे दे थो हल ने.. वोहो सब जैथिन हल सेनमा के कैम्पमा में सेवा करेले.. कोरोनमा में डॉ दीदी कहियो नय नजर ऑइलखुन हल आला लेके, अब तूं झूठे जंग बहादुर बनित ह… सब तो फर्जी सर्टिफिकेट लेके घूमिए रहलो ह.. लेकिन कम से कम एतना महत्वपूर्ण मौका पर तो बाज अइथो हल ई सब हल्कारा बने से.. वैसे हो भी तू चालाके.. जइसन गलतिए से सही लिखा गेलो “वायुयान चालाक”.

एक तरफ जहां तेज प्रताप यादव बतौर पायलट देश की सेवा में योगदान देने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कल गुरुवार को भी एक पोस्ट लिखा था. जिसपर दीपा मांझी ने पलटवार किया था.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: युद्ध के दौरान लालू यादव की दोनों बेटियों ने पाकिस्तान को ललकारा, रोहिणी और मीसा ने कुछ इस तरह बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला