Imamganj By Election Results: पटना. इमामगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दीपा मांझी ने बड़ी जीत हासिल की है. दीपा मांझी ने यहां राजद उम्मीदवार रौशन मांझी को वोटों के बड़े अंतर से हराया. अंतिम राउंड की गिनती के बाद इमामगंज विधानसभा से हम उम्मीदवार दीपा कुमारी 5945 वोट से जीत हासिल की है.
यहां राजद प्रत्याशी रौशन मांझी को 47,472 मत मिले हैं. वहीं, एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को कुल 53,417 मत मिले हैं. बता दें कि दीपा केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मिनिस्टर संतोष सुमन की पत्नी हैं.
समर्थकों के साथ मनाया जीत का जश्न
इमामगंज से जीत हासिल करने के बाद दीपा मांझी इमामगंज की पहली महिला विधायक बन गई. जीत की सूचना मिलते ही दीपा मांझी ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया है. दीपा मांझी के गोदावरी स्थित आवास पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दीपा मांझी ने क्षेत्र की जनता के हित में काम करने का भरोसा दिया. जीत पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा उन्होंने कहा कि, “हमारी जीत इमामगंज विधानसभा की जनता की जीत है. यह जनता के विश्वास की जीत है.”
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में मासूम की गला रेतकर हत्या, घर में घुसे 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
बचे हुए काम को पूरा करना प्राथमिकता
दीपा मांझी ने कहा, “हम जनता को धन्यवाद देते हैं. आने वाले समय में जो कुछ थोड़ा बहुत काम बच गया है, उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे. सरकार की योजनाओं का लाभ इमामगंज की जनता को मिले, ऐसा हमारा प्रयास होगा.” उन्होंने कहा कि, सिर्फ इमामगंज ही नहीं बल्कि बेलागंज में भी एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है. इसके लिए हम जनता का आभार प्रकट करते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘…कोई फर्क नहीं पड़ने वाला’, उपचुनाव में मिली हार पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, जनता को दिया धन्यवाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें