जगदलपुर. जुमा जुमा सात रोज़ भी नहीं बीते थे कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश को दरकिनार करते हुए कांग्रेस नेता सीएम रमन सिंह के साथ मंच पर नज़र आए. दीपक बैज ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के साथ बस्तर में मंच साझा किया. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के विधायक पर पुनिया का निर्देश काम नहीं कर रहा है.
इस फोटो को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता और आरडीए के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने ट्वीटर पर तंज कसा है. संजय श्रीवास्तव ने लिखा है कि कांग्रेस के फरमान पर बीजेपी का विकास भारी पड़ रहा है. इसलिए पुनिया की चेतावनी के बाद भी कांग्रेस विधायकों का भरोसा बीजेपी सरकार के विकास पर दिख रहा है.
संजय श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में पीएल पुनिया और भूपेश बघेल को टैग करते हुए पूछा है कि अब कौन सा नया फरमान दोनों नेता जारी करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने काफी पहले कांग्रेसियों द्वारा सीएम के साथ मंच न करने के निर्देश दिए थे. लेकिन वो इस निर्देश का पालन नहीं करा पाए.
राजनीतिक जानकारों को ये बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर सीएम के साथ मंच साझा न करने का निर्देश किस मकसद से दिया गया है. क्योंकि इससे छोटे जनप्रतिनिधियों को काफी दिक्कत आएगी.
इस मसले पर जब हमने दीपक बैज से बात की तो उनका कहना है कि पार्टी प्रभारी पुनिया ने ऐसा कोई निर्देश पार्टी के दूसरे नेताओं के लिए नहीं दिया था. मैं खुद उस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद था. पुनिया ने कहा था कि वे सीएम रमन के साथ मंच साझा नहीं करेंगे. ऐसा कोई निर्देश पार्टी की से जारी नहीं हुआ है. वो सरकारी कार्यक्रम था. क्षेत्र की बात रखनी थी. इसलिए सीएम के साथ मंच साझा किया. अगर पार्टी का निर्देश होता तो उसका ज़रुर पालन करता.
कांग्रेस प्रभारी @plpunia की चेतावनी के बाद भी @INCChhattisgarh के विधायक उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री @drramansingh जी के साथ #LokSuraj2018 के दौरान मंच साझा कर रहे हैं। तो अब पीएल पुनिया और @Bhupesh_Baghel कौनसा नया फरमान जारी करेंगे? pic.twitter.com/Fw5KPca5Tm
— Sanjaay Shrivastava (@SanjayCGBJP) March 27, 2018