सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने में तकलीफ वाले पुरंदर मिश्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. कभी वंदे मातरम, तो कभी भारत माता की जय का मुद्दा उठाते हैं. सरकार किसानों की चिंता करनी है तो बेरोजगारों की, धरने पर बैठे रसोइयों की, 5 लाख संविदा कर्मचारियों की चिंता करे. भारत माता और वंदे मातरम् हमारे दिल में है, बीजेपी को चिंता करने की जरूरत नहीं.
दरअसल, धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा था कि यह कांग्रेस का बढ़ाई हुई बीमारी है. 5 साल सरकार में हर जगह चर्च बनाएं. कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ देश को ही विकसित नहीं होने देना चाहती. भी कांग्रेस को भारत मां की जय बोलने में भी तकलीफ है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैज की दिल्ली में आज शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी. रवानगी से पहले मीडिया से चर्चा में बैज ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा होगी. वोट चोरी, SIR और मनरेगा से जुड़े मामलों को दिल्ली में रखा जाएगा. जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखने जा रहे हैं.
धान खरीदी पर किसानों के साथ खड़ी कांग्रेस
वहीं धान खरीदी और मनरेगा को लेकर 30 जनवरी को किए जाने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. लगातार सड़कों पर चक्काजाम किया जा रहा है. 25 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसान इतने ज्यादा चिंतित हैं, लेकिन सरकार को किसानों की मेहनत पर भरोसा नहीं. कल किसानों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेगी. पुरंदर मिश्रा रायपुर से बाहर निकल कर किसानों के हालात देख लें. किसानों पर ध्यान देते तो ऐसा बयान नहीं देते.
एसटी-एसटी वर्ग के साथ भेदभाव कर रही सरकार
वहीं कवर्धा एसपी द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए भेदभाव के आरोप पर दीपक बैज ने कहा कि ऐसा बयान सरकार के लिए सोचने का विषय है. आरक्षण और प्रमोशन को लेकर ST-SC वर्ग के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. स्थिति बेहद चिंता जनक है. अधिकारी ने अपनी पीड़ा और भावनाएं देश की जनता के सामने रखी है.
बुलडोजर कार्रवाई की सहमत नहीं कांग्रेस
वहीं अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई पर दीपक बैज का बयान ने कहा कि जिला कांग्रेस नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा हुई
बिना चर्चा और बिना विस्थापन के सीधे घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. कांग्रेस इस कार्रवाई से सहमत नहीं है. बीजेपी की 2 साल की सरकार में प्रदेश के कई हिस्सों में बुलडोजर चल चुके हैं. सरकार गरीबों को मकान देने का वादा करती है, और दूसरी ओर बुलडोजर चला रही है. अगर कोई गलत है तो कांग्रेस उसके खिलाफ है, लेकिन गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
अंगद जैसे नहीं हो सकती भाजपा की टांग
बीजेपी की टांग अंगद जैसी अगले 15 साल तक जमे रहने वाले बयान पर पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी की टांग अंगद जैसी हो ही नहीं सकती. अंगद और बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है. बीजेपी उल्टी टांग से चल रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सिर नीचे और टांग ऊपर करके चल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


