Deepak Suicide Case: बिहार के भागलपुर से अतुल सुभाष जैसा एक मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार ने अतुल सुभाष की तरह अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. कमाई कम होने की वजह से उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती थी. मृतक के मानसिक हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुदकुशी करने से पहले उसने कई दिनों तक अपनी डायरी में सुसाइड नोट लिखा, फिर एक रात उसने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पत्नी समेत 4 को बताया मौत का जिम्मेदार

मृतक ने 8 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा. उसने एक मार्च से सुसाइड नोट लिखना शुरू किया था और 9 मार्च तक सुसाइड नोट लिखा. उसने अपने हर दर्द को कागज पर कांपते हाथों से बयां किया. 8 दिन तक लिखने के बाद 9वें दिन 9 मार्च की देर रात उसने अपने घर पर ही फांसी लगा ली. उसने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी, सास, साले और साली को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.

आठ पन्नों का सुसाइड नोट

मृतक का नाम दीपक था, जो बबरगंज थाना इलाके के मोइद्दीनगर में किराने की दुकान चलाता था. उसकी आत्महत्या की सूचना मिलेत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की इस दौरान उसके हाथ दीपक का लिखा सुसाइड नोट मिला. मृतक की पत्नी का नाम राखी रॉय है. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी.

साल भर से प्रताड़ित कर रही थी पत्नी

दीपक की पत्नी पिछले एक साल से उसे प्रताड़ित कर रही थी. दीपक की पत्नी उसकी कमाई कम होने की वजह से उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. जब दीपक उसे वापस लाने के लिए उसके मायके गया तो दीपक के साथ उसके साले , सास और पत्नी ने खूब मारपीट की. पत्नी ने शराब पीने की बात कही जबकि दीपक शराब नहीं पीता था.

दीपक की सास करती थीं टॉर्चर

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दीपक की सास वंदना रॉय उसे टॉर्चर करती थी. उसे कहती थी कि कमाते नहीं हो. बीवी को रखने की तुम्हारी औकात नहीं है. दीपक ने अपनी मां के निधन का भी आरोप पत्नी और सास पर लगाया है. दीपक के सुसाइड नोट को देखकर लगता है कि वह पिछले एक साल से पूरी तरह डिप्रेस्ड था. दीपक ने इंग्लिश में पूरा सुसाइड नोट लिखा.

2 महीने से आत्महत्या की प्लानिंग

सुसाइड नोट में पहले 31 जनवरी की तारीख लिखी है, लेकिन फिर उसे मिटाने की कोशिश की गई है और एक मार्च किया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दीपक ने 31 जनवरी को सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की कोशिश की होगी. वह पिछले दो महीने से हर रोज सुसाइड करने की प्लानिंग करता और बीती रात उसने अपने जीवन लीला को समाप्त ही कर दिया. अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में रमजान की नमाज अदा कर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में आक्रोश का माहौल