रायपुर। देश भर में दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी मनाया जा रहा है. दिल्ली में स्थित अमेरिकी एम्बेसी में भी दीवाली का जश्न मनाया जा रहा है. अमेरिकी एम्बेसी द्वारा ट्वीट कर सभी को बधाई दी गई है. अमेरिका के दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में यहां काम करने वाली महिलाएं इस अवसर पर बॉलीवुड के एक गाने में थिरकते नजर आ रही हैं.
We are already getting into the #Diwali groove! ✨ Watch our American divas shake a leg together on a hit Bollywood song! 💃 pic.twitter.com/uZcGOFHa9A
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) October 26, 2019