नोएडा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो को बीते दिनों वायरल किया गया था. साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए भ्रामक तथ्य फैलाया गया और राष्ट्रविरोधी तत्वों को बल दिया जा रहा था. इस मामले की जांच जब पुलिस ने की तो पता चला कि सीएम योगी आदित्यनाथ के डीपफेक वीडियो को श्याम गुप्ता नाम के शख्स ने शेयर किया था. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की और अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है. यहां सेक्टर 49 स्थिति बरोला से नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 1 मई 2024 को सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम योगी आदित्यनाथ के डीपफेक एआई जनरेटेड वीडियो को शेयर किया गया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @shyamguptarpswa नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया था. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोपी ने भ्रामक तथ्य साझा किए और राष्ट्रविरोधी चीजों को भी शेयर किया.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे टक्कर, वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
इसके बाद यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा अभिसूचना संकलित करते हुए 1 मई 2024 को साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए 2 मई को श्याम गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से योगी आदित्यनाथ की डीपफेक वीडियो को शेयर किया था. जानकारी के मुताबिक नोएडा साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक